Back    unemployed   Overpopulation   training    More   

बैंक रेलवे इंस्पेक्टर पुलिस मिलिट्री वगैरह के लिए हम बेरोज़गारों को गारंटी से तैयार कराते हैं. हमारे तरीकों में रटना बहुत कम पड़ता है. समझना बहुत ज़्यादा होता है. लड़के अधिक रूचि से सीख सकते हैं. शर्त है की ईमानदारी से मेहनत करनी पड़ती है . सरकारी नौकरियों के लिए दिमाग और मेहनत दोनों चाहिए. मेरा आपसे निवेदन है. आपके जो पडोसी या रिश्तेदार कम्पटीशन पास कर के सरकारी नौकरी पर लगे हैं उनसे इज़्ज़त से बात कीजिए. पूछिए कितना दिमाग और मेहनत चाहिए. उनसे यह भी पूछ सकते हैं की हमारी गारंटी का क्या मतलब है - हमारी ट्रेनिंग कमाल की बढ़िया है या नहीं. कम से कम आधा एक घंटा एक एक कर्मचारी से सलाह लीजिए. फिर मेहनत से तैयारी कीजिए. 

अगर आप कई जगह कोचिंग ले चुके हैं. हर बार कम्पटीशन पास करने से थोड़ा सा चूक जाते हैं. मतलब आपके नंबर पास होने की सीमा से थोड़े से कम होते हैं. तब हम गारंटी दे सकते हैं की आपको पास कराएंगे. आपके कम्पटीशन पास होने के बाद ही हम फीस लेंगे. तब तक आप फीस बैंक में जॉइंट अकाउंट में रख सकते हैं.

अगर आप के नंबर कम्पटीशन में बहुत ही कम आते हैं और पास होने के नम्बरों से बहुत नीचे हैं. तब भी हम आपके नंबर दूसरे इंस्टिट्यूट के मुकाबले ज़्यादा अच्छे ले आएँगे. शायद आपको सरकारी नौकरी न मिले पर प्राइवेट में पहले से बहुत अच्छी नौकरियां मिल सकती हैं. इसकी भी हम गारंटी दे सकते हैं. नहीं किया तो फीस नहीं लेंगे.

मिलें अजय धर
email Leadlion98@yahoo.com, phone 7838794233